Shades of Life...
शाखों पे अनगिनत से ये पत्ते , मध्यम मध्यम हवा में यू लहराते है तीव्र हवा के झोकों से उनमे से कुछ गुनगुनाते है, पर कुछ ऐसे जो सहम कर रह जाते है कुछ रोमांचित स्वभाव पत्ते ख़ुशी से झूम जाते है, वहीं कुछ कठिनाई भांप दुःख का राग सुनाते हैं ये दोष है समय के काल चक्र का, उनका नहीं जो यह व्यक्तित्व दर्शाते है। मध्यम व् तीव्र हवा का झोंका तो एक ही है, पर दोनों के लिए पैगाम अलग लेके आते हैं कुछ के लिए ज़िन्दगी का सन्देश तो, कुछ को ज़िन्दगी की पीड़ा दिखलाते हैं पत्ता चाहे हरा हो या हो मुरझाया सा, ये झोंके हर किसी को जीवन का हर रंग दिखलाते हैं।